आतंकियों को ठेंगा दिखाते हुए कश्मीर की लड़कियों ने उठाया क्रिकेट का लुफ्त, हिजाब पहनकर खूब लगाए चौके-छक्के

जम्मू-कश्मीर में स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित लड़कियों का क्रिकेट टूर्नामेंट (टेनिस बॉल) बड़गाम में चल रहा है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लड़कियां हिजाब पहनकर चौके और छक्के लगाती नजर आई.

कश्मीर की लड़कियों ने उठाया क्रिकेट का लुफ्त (Photo Credits-ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंक, गोलियों, पत्थरबाजी के बीच अब कुछ ऐसी खबरें भी आने लगीं है जिनसे घाटी की अलग सकारात्मक तस्वीर लोगों तक पहुंच रही है. घाटी के लोग जब भी खिला-खिला उठते हैं सुर्खियां अपने आप बन जाती है. क्यों कि कश्मीर के लोगों का हर एक बढ़ता कदम आतंक के मुहं पर तमाचा होता है. आतंक को ऐसा ही ठेंगा इस बार यहां की लड़कियों ने दिखाया है. जम्मू-कश्मीर में बड़गाम (Budgam) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में लड़कियों ने हिजाब पहनकर खूब चौके और छक्के लगाए.

जम्मू-कश्मीर में स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित लड़कियों का क्रिकेट टूर्नामेंट (टेनिस बॉल) बड़गाम में चल रहा है. इस आयोजन में विभिन्न जिलों की सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लड़कियां हिजाब पहनकर चौके और छक्के लगाती नजर आई.

यह भी पढ़ें- घाटी में दहशतगर्दो की अब खैर नहीं, केंद्र ने हफ्तेभर में भेजे 38 हजार जवान, वायुसेना हाई अलर्ट पर

मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए सुरक्षाबलों की 280 से अधिक कंपनियां भेजी है. केंद्र सरकार का यह कदम घाटी से दहशतगर्दों का सफाया करने में बहुत कारगर साबित होगा. किसी भी अधिकारी ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है. उधर, केंद्र सरकार के अचानक इस तरह से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संवैधानिक प्रावधान वापस लेने की प्रक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

Share Now

\