कश्मीर: सुरक्षाबलों को अनंतनाग में मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल कमांडर समेत 4 आतंकी किए ढेर
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में चार आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार आतंकी ढेर हो गए.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में चार आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार आतंकी ढेर हो गए. मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान अनंतनाग के हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) कमांडर तारिक अहमद (Tariq Ahmed) के रूप में की गई है, जबकि अन्य तीन आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के वटिगामा गांव (Watrigama Village) में सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. पूरे इलाकें को सील कर दिया गया है. पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार, देशी बम बनाने के लिए रसायन मंगाये थे ऑनलाइन
सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार तड़के वटिगामा गांव में बड़े पैमाने पर घेरा और तलाशी अभियान (CASO) चलाया था. तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए. इस दौरान किसी भी प्रदर्शन को रोकने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.