Jammu and Kashmir: माछिल सेक्टर में भीषण मुठभेड़, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकी ढेर- 4 जवान शहीद
सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर (Machil Sector) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर बड़ी सफलता हासिल की गयी है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक तीन आतंकी मारे गए है. जबकि मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सेना के तीन जवान और एक बीएसएफ जवान शहीद हो गए. फ़िलहाल ऑपरेशन चल रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ, कठुआ में गोलीबारी कर संघर्षविराम उल्लंघन किया

मिली जानकारी के मुताबिक माछिल सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए है. वहीं भारतीय सेना के एक कैप्टन और दो जवान शहीद हो गए है. आतंकियों से लोहा लेते वक्त सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कांस्टेबल सुदीप सरकार भी शहीद हो गए. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ अभी भी मुठभेड़ चलने की सूचना है.

सेना ने रविवार को बताया कि 7 और 8 नवंबर की रात के दौरान माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी गई. बयान में कहा गया है कि एक मारे गए आतंकी के पास एके-47 असॉल्ट राइफल और दो बैग बरामद हुए.

वरिष्ठ खुफिया और सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में भारी सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण घाटी पार करने की संभावना कम होने के पहले आतंकियों के घुसपैठ करने की कोशिश बढ़ गई है. हालांकि मुस्तैद सेना के जवान आतंकियों की हर नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रहे है.