जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बारामूला से 5 सक्रिय आतंकियों को दबोचा
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बारामूला जिले से सुरक्षाबलों ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिले के सोपोर इलाके से एक अभियान के दौरान हुई.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बारामूला (Baramulla) जिले से सुरक्षाबलों ने पांच संदिग्ध आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जिले के सोपोर (Sopore) इलाके से एक अभियान के दौरान हुई. पकड़े गए सभी सक्रीय आतंकी बताए जा रहे है. सुरक्षाबलों ने पास से हथियार भी बरामद किए है. कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. खूंखार आतंकी अबू बकर अल-बगदादी की मौत का VIDEO आया सामने, अमेरिकी सेना ने इस तरह किया था ऑपरेशन
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के बारामूला जिले से पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पांच संदिग्ध आतंकियों को दबोचा गया है. अधिकारियों ने बताया कि सेना की 32 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) यूनिट ने जिले के सोपोर इलाके में वाटरगाम में मोटर वाहन जांच के दौरान इन सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा. उन्होंने बताया कि संदिग्धों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्तौल और कुछ संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किये गये. हालांकि उनके किस आतंकी संगठन से तार जुड़े है, इसकी जांच की जा रही है.
इससे पहले 1 नवंबर को बारामूला जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को पकड़ा था. पुलिस ने जानकारी दी कि दानिश अहमद चन्ना को शुक्रवार रात को सोपोर इलाके में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया और उसके पास से एक पिस्तौल तथा एक हथगोला बरामद किया गया.
उल्लेखनीय है कि राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने व उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने बाद से बारामूला में बंद पड़ी ट्रेन सेवाएं शुरू हो गई है. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था और चौकन्नी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 रद्द करने से पहले कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं रोक दी गई थीं. सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को रद्द कर दिया, जो राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता था. इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में विभाजित कर दिया गया.