J-K: पुलवामा हमले की बरसी पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टैंड से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) की दूसरी बरसी पर जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में दहशतगर्दो की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आज (14 फरवरी) जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. फ़िलहाल इस विस्फोटक सामग्री के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, इसकी जानकारी जांच एजेंसियां जुटा रही है. Pulwama Attack: पुलवामा हमले की दूसरी बरसी आज, ऐसे 20 साल के आतंकी ने खुद को विस्फोट कर ले ली थी 40 वीर सपूतों की जान

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू बस स्टैंड से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है. अभी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है. अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

यह विस्फोटक ऐसे समय में बरामद हुआ है जब पूरा देश आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है. 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानी आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. हादसा उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ जवान 78 वाहनों में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा थे. इस दौरान विस्फोटकों से भरी एक कार के काफिले में घुसने से सीआरपीएफ की बस की टक्कर हो गई. जिसके बाद धमाकों से बस के परखच्चे उड़ गए.

उल्लेखनीय है कि बीते 6 फरवरी को श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबल के दस्ते पर फायरिंग कर दी, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने दोपहर के वक्त श्रीनगर शहर के नौगाम बाहरी इलाके में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की. इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान को पैर में चोट लगी. जिसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर दिया गया है, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो गए.

वहीं, जैश-ए-मोहम्मद के गिरफ्तार किए गए आतंकी के फोन से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के कार्यालय और राष्ट्रीय राजधानी में कई अन्य प्रमुख स्थानों की वीडियो क्लिप बरामद की गई. जम्मू पुलिस ने 6 फरवरी को हिदायत-उल्लामलिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने डोभाल के कार्यालय और कई अन्य स्थानों की रेकी की है और उसे पाकिस्तान में जेईएम के कमांडरों को भेजा है. मलिक ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया कि उसने समीर अहमद डार के साथ 2019 के मध्य में सांबा सेक्टर सीमा क्षेत्र तक रेकी की थी, जिसे पिछले साल जनवरी में एनआईए ने 2019 के पुलवामा हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. मलिक एक जैश मोर्चा समूह, लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख है और उसे अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया. (एजेंसी इनपुट के साथ)