जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. ताजा जानकारी के अनुसार अब सोपोर के हथलंगू गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सोपोर (Sopore) के हथलंगू गांव में सेना ने तीन से चार की संख्या में छुपे हुए आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों ने गांव को चारों तरफ से घेराबंदी कर ग्रामीणों को बाहर निकल दिया है.
मौके पर सेना 22 RR, 179 BN CRPF और SOG सोपोर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. इससे पहले शनिवार सुबह घाटी में दो जगहों पर एनकाउंटर हुआ. पुलवमा के पंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने इनआतंकियों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, ISJK कमांडर इशफाक सोफी ढेर
Jammu and Kashmir: Exchange of fire between Security forces & terrorists in Hathlangoo,Sopore. Area cordoned off.More details awaited. pic.twitter.com/krGJp3zmfa
— ANI (@ANI) May 18, 2019
इनमें से एक आतंकी की पहचान शौकत अहमद डार के रूप में हुई है जो पिछले चार सालों से पुलवामा इलाके में सक्रिय था. मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में भी इसका हाथ बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को पुलवामा में ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के थे.