जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
इससे पहले सोमवार रात आतंकियों ने शोपियां में एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था. इस हमले में हालांकि किसी के घायल होने की खबरें नहीं थी. यह ग्रेनेड पुलिस स्टेशन के बाहर फटा था.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दक्षिण कश्मीर के तहत आने वाले शोपियां (Shopian) के यारवान इलाके में यह एनकाउंटर जारी है. बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है और स्थानीय नागरिकों को घरों में रहने को कहा गया है. इससे पहले सोमवार रात आतंकियों ने शोपियां (Shopian) में एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था. इस हमले में हालांकि किसी के घायल होने की खबरें नहीं थी. यह ग्रेनेड पुलिस स्टेशन के बाहर फटा था.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलवामा (Pulwama) के पंजगाम में मारा गया आतंकवादी शौकत अहमद डार राइफलमैन औरंगजेब के अपहरण और हत्या में शामिल था. 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब का पुलवामा (Pulwama) के कालामपोरा गांव में उनके निजी वाहन से 14 जून को अपहरण कर लिया गया था. वह तभी पुंछ जिले में अपने परिवार के साथ मिलकर ईद मनाने जा रहे थे. उनका गोली से छलनी शरीर अगले दिन पुलवामा (Pulwama) के गुसू गांव में प्राप्त हुआ था. यह भी पढ़े-जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट, अनंतनाग में एनकाउंटर जारी
वहीं, दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल पीडीपी कार्यकर्ता मोहम्मद जमाल भट (65) ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (स्किम्स) में सोमवार को दम तोड़ दिया. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: सेना के जवानों ने त्राल के जंगलों में आतंकियों को घेरा, एनकाउंटर जारी
ज्ञात हो कि शनिवार को कश्मीर (Kashmir) में तीन जगह एनकाउंटर हुए थे. पुलवामा, सोपोर और कुपवाड़ा और इन एनकाउंटर्स में कुल चार आतंकी मारे गए थे. पुलवामा (Pulwama) के पंजगाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के तीन आतंकियों को ढेर किया था. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पिछले वर्ष सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल एक आतंकी (Terrorist) को भी ढेर कर दिया था.