Encounter in J-K: पुलवामा मुठभेड़ में पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई ढेर, सुरक्षाबलों ने मारे 4 दहशतगर्द, एक जिंदा पकड़ा
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के चेवाकलां इलाके में एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी समेत दो दहशतगर्द ढेर हुए है. वहीं, गांदरबल और हंदवाड़ा में चल रही मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर के एक-एक आतंकवादी मारे गए है.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के चेवाकलां इलाके में एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी समेत दो दहशतगर्द ढेर हुए है. वहीं, गांदरबल और हंदवाड़ा में चल रही मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर के एक-एक आतंकवादी मारे गए है. अभी पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, एक गिरफ्तार- पुलिस
पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियोंऔर सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.
आईजीपी (IGP) कश्मीर विजय कुमार ने कहा “हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी सहित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी मारे गए, लश्कर के एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारे गए हैं. इस दौरान एक आतंकी को जिंदा गिरफ्तार किया गया है. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ समाप्त हुआ. उन्होंने बताया कि 2018 से सक्रिय पाकिस्तानी JeM कमांडर कमाल भाई पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया है.