जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में भीषण मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर- 1 जवान शहीद

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में हुए इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में हुए इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है. जबकि आतंकियों से लोहा लेने के दौरान भारतीय सेना का एक जवान और राज्य पुलिस के स्पेशल फोर्स का एक जवान शहीद हो गया. इलाके में ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती गोलाबारी के दौरान मुठभेड़ स्थल पर दो आतंकवादी मारे गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जन्त्राग ख्रेव (Zantrag Khrew) इलाकें में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल आतंकी किस संगठन से है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया हुआ है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले दक्षिणी कश्मीर में खात्मे की कगार पर हिजबुल मुजाहिदीन

इससे पहले कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस के अनुसार, शोपियां के वाची इलाके में मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई है, जिसके ऊपर श्रीनगर के जवाहर नगर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास से 29 सितंबर, 2018 को आठ हथियार लूटने के आरोप हैं. जबकि मुठभेड़ में मारा गए दूसरे आतंकवादी का नाम वसीम वानी है, जो शोपियां का निवासी है. तीसरे आतंकी की पहचान अभी की जा रही है. इस अभियान में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लोग शामिल थे.

Share Now

\