Encounter Breaks Out in Srinagar's Pantha Chowk: श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, पूरे इलाके को घेरा गया- एनकाउंटर जारी

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर गोलियां बरसाईं. घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फिर से जवानों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक (Pantha Chowk) में शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी और जम्मू-कश्मीर पुलिस पर हमला कर दिया. हमले के बाद फरार हुए अतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में CRPF की एक नाका पार्टी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने अचानक से गोलीबारी की और वहां से भाग गए.

मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर गोलियां बरसाईं. घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, संयुक्त दलों ने इस इलाके की घेराबंदी की. इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फिर से जवानों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई.

इससे पहले पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. सेना के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में गंभीर रूप से घायल सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी ने सरेंडर किया था. इस तरह से सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है.

शुक्रवार को शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ शोपियां के किलूरा इलाके में हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतकियों को ढेर कर दिया था. जबकि एक आतंकी ने सरेंडर किया था.

Share Now

\