श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस साल अब तक 25 आतंकी मारे गए है. शनिवार को दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में एनकाउंटर (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकी मारे गए, जबकि बारामूला (Baramulla) से हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक सक्रिय आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ऑपरेशन में आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) के मुताबिक बीती रात अनंतनाग (Anantnag) पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं. जिसमें से एक का नाम नदीम अहमद भट्ट है. नदीम 2018 से आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था. जबकि दूसरे आतंकी की पहचान अकीब यासीन भट के रूप में हुई है. दोनों कैमोह के निवासी थे. कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गिरफ्तार
साल 2020 में अब तक 12 सफल ऑपरेशन-
J&K DGP Dilbag Singh: In 2020 so far, there have been 12 successful operations, in which 25 terrorists have been killed, 9 terrorist operatives in Kashmir and 3-4 terrorist operatives arrested in Jammu area. More than 40 over-ground-workers have also been arrested. pic.twitter.com/P0Og4sLKUo
— ANI (@ANI) February 22, 2020
अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई. इस हफ्ते हुई यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है. ज्ञात हो कि सुरक्षाबलों ने बुधवार (19 फरवरी) को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हिजबुल मुजाहिदीन के एक खतरनाक शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया था.
हिजबुल आतंकी गिरफ्तार-
J&K: Police, Army and CRPF personnel arrested local terrorist Junaid Farooq Pandith of Hizbul Mujahideen. A trap was laid for him in Tapper Pattan in Baramulla district. pic.twitter.com/orB9ojl2fq
— ANI (@ANI) February 22, 2020
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि एक अन्य काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में बारामुला पुलिस ने एक हिज़बुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक चाईनिस पिस्टल और 30 राउंड गोलियां बरामद की गयी है. यह हिज़बुल मुजाहिद्दीन का शूटर बताया जा रहा है.
वहीँ डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि साल 2020 में अब तक 12 सफल ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसमें 25 आतंकी ढेर हुए है. जबकि कश्मीर में 9 आतंकी और जम्मू क्षेत्र में 3-4 आतंकी गिरफ्तार किये गए है. इसके आलावा 40 से अधिक ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में भूमिका रही थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)