J&K DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनाव में बीजेपी और गुपकर में कांटे की टक्कर
बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 22 दिसंबर : जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जिला विकास परिषद (DDC) के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों में भाजपा 39 निर्वाचन क्षेत्रों में और गुपकर समूह (PAGD) 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है. डीडीसी के परिणाम 2,178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिन्होंने आठ चरण के चुनावों में अपना भाग्य आजमाया है.

शुरूआती रुझानों के अनुसार, भाजपा और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डेक्लेरेशन (पीएजीडी ) के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. 119 निर्वाचन क्षेत्रों के शुरुआती रूझान के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार 39 सीटों पर जबकि पीएजीडी के उम्मीदवार 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के वोटों की गिनती आज, खिलेगा कमल या गुपकार की होगी फतेह

केंद्रशासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल मतदान प्रतिशत 51.42 प्रतिशत है और 30 लाख से अधिक मतों की गणना जम्मू और कश्मीर में मतगणना केंद्रों पर की जा रही है. डीसी जम्मू, सुषमा चौहान ने आईएएनएस को बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कानून और व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले में LoC पर फिर संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, मोर्टार से दागे गोले

उन्होंने कहा, "विजय जुलूसों को रेगुलेट किया जा रहा है. मतगणना के दौरान कोई विजय जुलूस नहीं होगा या प्रक्रिया में गड़बड़ी की अनुमति नहीं दी जाएगी."