जम्मू-कश्मीर, 13 नवंबर: देश में शुक्रवार यानि आज छोटी दिवाली 2020 (Choti Diwali 2020) को धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी द्वारा कुछ तस्वीरें शेयर कि गई हैं. इन तस्वीरों में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) स्थित आर.एस. पुरा एरिया (R S Pura Arnia) में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों को भी दिवाली मनाते हुए देखा जा रहा है. ANI न्यूज की खबर के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आर.एस. पुरा में दीप जलाकर और पटाखे फोड़कर दिवाली का जश्न मनाए.
इस दौरान आर.एस. पुरा एरिया में कार्यरत एक जवान ने कहा कि, 'दुश्मन देश की निगाहें हमारे देश पर न आएं, हम अपनी ड्यूटी सतर्कता से कर रहे हैं. हम अपने परिवार को याद करते हुए अपने बीएसएफ (BSF) परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं.'
#WATCH | Jammu and Kashmir: Border Security Force (BSF) jawans celebrate #Diwali in RS Pura. pic.twitter.com/gsAOwT2kx1
— ANI (@ANI) November 13, 2020
बता दें कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज देश वासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि इस दिवाली सीमा पर देश की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए भी एक दिया जलाएं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आइए, इस दिवाली हम एक दीया उन जवानों को सलाम करने के लिए जलाएं, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं.'
जम्मू-कश्मीर: आर.एस. पुरा में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दीए जलाकर और पटाखे फोड़कर #दिवाली का जश्न मनाया।
एक जवान ने कहा, "दुश्मन देश की निगाहें हमारे देश पर न आएं, हम अपनी ड्यूटी सतर्कता से कर रहे हैं। हम अपने परिवार को याद करते हुए अपने BSF परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं।" pic.twitter.com/BHZbaPaGtU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 626 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'हमें अपने उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं और भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं. हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं. हमें घर में एक दिया भारत माता के इन वीर बेटे बेटियों के सम्मान में भी जलाना है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि भले ही आप सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है.'
पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए देश कामना कर रहा है. मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं जिनके बेटे बेटियां सरहद पर हैं. हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी न किसी जिम्मेदारी से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर हैं. मै हृदय से उसका आभार प्रगट करता हूं.