जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में घंटाघर चौक के पास आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, ब्लास्ट में गाड़ियों और दुकानों को हुआ नुकसान
श्रीनगर के घंटाघर चौक के पास शुक्रवार को संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर ये हमला किया है.
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में ब्लास्ट (Blast) की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के घंटाघर चौक (Ghanta Ghar Chowk) के पास यह ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि घंटाघर चौक के पास शुक्रवार को संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर ये हमला किया है. घंटाघर चौक के पास हुए इस ब्लास्ट के चपेट में आने के कारण वहां के कुछ दुकानों के शीशे टूट गए और आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. हालांकि किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है. सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर मुस्तैदी के साथ खड़े हैं.
श्रीनगर में आतंकियों ने गुरुवार को भी हमला किया था. शहर के ‘जीरो’ पुल पर एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों ने हथगोले से हमला किया था जिसमें यातायात पुलिस के तीन जवान घायल हो गए थे. हमला नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्यालय और आकाशवाणी के स्थानीय कार्यालय से सौ मीटर से भी कम दूरी पर हुआ था. यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोई युद्ध नहीं फिर भी बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं जवान
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने राजबाग की तरफ ‘जीरो’ पुल के पास सुरक्षा बलों की चौकी पर हथगोला फेंका. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. अधिकारी ने कहा कि घायलों में यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भी शामिल थे.