J&K: अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर; तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बलों ने रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ (BSF) ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देर रात सीमा सुरक्षा बलों ने रात करीब 1.50 बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया. इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है. बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बलों ने देर रात घुसपैठिये को मार गिराया. J&K: बदल रही कश्मीर की तस्वीर! श्रीनगर में 33 साल बाद निकला मुहर्रम का जुलूस, लाल चौक से गुजरे ताजिए | Video.
अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने घुसपैठिए को तब मार गिराया जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और देर रात करीब 1.50 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भागने की कोशिश की.
अरनिया सेक्टर में मारा गया घुसपैठिया
घटना की पुष्टि करते हुए, बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ''30 जुलाई-31 जुलाई की मध्यरात्रि में, सतर्क सैनिकों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध हलचल देखी. उन्होंने कहा, "एक घुसपैठिए को बीएसएफ की बाड़ की ओर आते देखा गया और जवानों ने उसे मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया."
अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले 25 जुलाई को, सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चार किलोग्राम से अधिक उच्च श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया था.