जम्‍मू कश्‍मीर: कुलगाम के गोपालपुरा में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

कुलगाम जिले के गोपालपुरा क्षेत्र में हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है. बता दें कि सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन देर रात शुरू हुआ.

भारतीय सेना (Photo Credit: PTI)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में बुधवार सुबह सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के गोपालपुरा क्षेत्र में हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है. बता दें कि सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन देर रात शुरू हुआ. गोपालपुरा इलाके में एनकाउंटर अभी भी जारी है.

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के गोपालपोरा-कुलगाम में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने गोपालपोरा और कुलगामा के कई इलाकों में घेराबंदी की. सुरक्षाबल सभी घरों की तलाशी ले ही रहे थे कि इसकी भनक आतंकियों को लग गई. सुरक्षाबलों को आता देख आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक के 75 दिन बाद भी डरा हुआ है पाकिस्तान, F-16 को होम एयरबेस से हटाया

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते से अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में 10 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं. पुलवामा और शोपियां में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए हैं. इसी तरह दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के पंजगाम सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा.

Share Now

\