नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के पीडीपी (PDP) विधायक एजाज अहमद मीर का निजी सुरक्षा अधिकारी (एसपीओ) आतंकी बन चुका है. वही दूसरी तरफ फरार एसपीओ आदिल बशीर शेख की तलाश में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी कई जगहों पर छापेमारी जारी रही. इसी कड़ी में अब तक उसका पता नहीं चला है. इस बीच हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें उसके आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के वाचि से विधायक एजाज के श्रीनगर के जवाहर बाग स्थित सरकारी आवास से एसपीओ (SPO) आदिल बशीर शेख सात एके-47 राइफल व एक पिस्टल लेकर शुक्रवार को फरार हो गया था. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आस पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया था। उसकी जानकारी देने वाले को 2 लाख के इनाम देने की घोषणा भी की थी. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर समेत 3 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर
इस पुरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया था लेकिन एसपीओ का कुछ भी पता नहीं चल सका था. अभी भी एसपीओ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
फरार एसपीओ जैनापोरा शोपियां का है, जो 11 मार्च 2017 को एसपीओ बना था. घटना के अगले दिन शनिवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए विधायक के सरकारी आवास को सील कर दिया था. साथ ही सुरक्षा में तैनात पीएसओ के फिंगर प्रिंट भी लिए थे. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियो को घेरा
हालांकि, डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने कहा था कि फरार एसपीओ पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे आतंकियों के संपर्क में था. उसके साथियों से पूछताछ में लीड मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि कश्मीर (Kashmir) में इससे पहले भी एसपीओ के हथियार लेकर फरार होने की खबरें सामने आई हैं. वहीं पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के पुलिसकर्मियों को अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं.