जम्‍मू-कश्मीर: कठुआ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AK-47 के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार- ट्रक पकड़ा

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां सेना अलर्ट पर हैं. इसी बीच सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कठुआ (Kathua) में पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है. इसके साथ पुलिस ने तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चार एके-56 और दो एके-47 बरामद हुआ है. आतंकियों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वहां सेना अलर्ट पर हैं. इसी बीच सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कठुआ (Kathua) में पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है. इसके साथ पुलिस ने तीन आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चार एके-56 और दो एके-47 बरामद हुआ है. आतंकियों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. खुफिया विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर कहा है कि आतंकी घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं.

बता दें कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में कुछ कोड वर्ड्स का खुलासा किया है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना और वहां की विभिन्न आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू और कश्मीर के आंतकवादियों से संपर्क साधने के लिए किया जा रहा था, ताकि क्षेत्र में हिंसा फैलाई जा सके. ये कोड वर्ड्स पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नियंत्रण रेखा के पास लगाए गए एफएम ट्रांसमिशन के जरिए भेजे जाते हैं, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के लिए (66/88), लश्कर-ए-तैयबा के लिए (ए3) और अल बद्र के लिए (डी 9) कोड रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें:- इमरान खान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने खोली पोल, कबूला जैश और लश्कर जैसे संगठनों की PAK में मौजूदगी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक अभियान में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया. यह आतंकी बीते सप्ताह सोपोर में सेब व्यापारी के परिवार पर हुए हमले के लिए यह जिम्मेदार था. हमले में एक तीन साल की बच्ची भी घायल हो गई थी. गोलीबारी के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए, आतंकवादी आसिफ मकबूल भट्ट को पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ सोपोर में सुबह करीब 9 बजे मार गिराया गया.

Share Now

\