जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद
मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड़ (Encounter) में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) के एक इंस्पेक्टर, एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी जिसे मरा हुआ मान लिया गया था, ने एक क्षतिग्रस्त मकान से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. यह भी पढ़ें- OIC की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बोलीं- आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर रहा है
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान जख्मी हुए थे. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के मीमेनदान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.