कश्मीर: सोपोर ग्रेनेड हमलें में घायलों की संख्या बढ़कर हुई 20, कई की हालत गंभीर
घायल लोगो (Photo Credits ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir)  के सोपोर शहर में एक बस स्टैंड पर सोमवार को आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका जिसमें 20 नागरिक घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घायल 20 लोगों में से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को श्रीनगर के एक अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. अन्य घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के घाटी का दौरा करने से एक दिन पहले यह हमला हुआ है.

हालांकि कुछ समय पहले सूत्रों के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से एक ट्वीट आया जिसमें घायलों की संख्या 19 बताई गई है. वहीं 6 की हालत गंभीर बताई गई है.

वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. लेकिन इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.