कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में पुलवामा (Pulwama) जिले के अवंतीपोरा (Awantipora) के गोरीपोरा (Goripora) इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादी और 1 आतंकवादी सहयोगी मारा गया. न्यूज एजेंसी ANI ने सुरक्षाबलों के जवानों की तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है.
सुरक्षाबलों ने गोरीपोरा इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम और कुलगाम जिले से आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, अपहरण हुए पुलिसकर्मी को भी छुड़ाया.
एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर-
#UPDATE: 2 unidentified terrorists and 1 hardcore associate of terrorists killed. Search is still going on. Details shall follow: Jammu & Kashmir Police https://t.co/3j2aJFcfGQ
— ANI (@ANI) April 25, 2020
यहां देखें वीडियो-
#WATCH Jammu and Kashmir: 2 terrorists & 1 terrorist associate killed in an encounter with security forces at Goripora Area of Awantipora in Pulwama district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/bY41lkwcFp
— ANI (@ANI) April 25, 2020
शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में दो आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया था और वे उसे लेकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान आतंकवादियों ने कुलगाम के फ्रीसाल इलाके में सेना के गश्ती दल पर शाम में गोलीबारी की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए. अपहृत पुलिसकर्मी को मुक्त करा लिया गया. उन्होंने कहा कि उनकी पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है.
वहीं बडगाम जिले में स्थित सीआरपीएफ कैंप में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था. एक अधिकारी ने कहा, "आतंकियों ने कैंप की ओर एक ग्रेनेड फेंका और इसके बाद स्वचालित हथियारों से गोलीबारी भी की. सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई पर आतंकी भाग गए." मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में तलाशी अभियान की शुरुआत की गई है. हमले में सीआरपीएफ के एक जवान को मामूली चोट आई है.
वहीं, जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने से शुक्रवार को सेना और प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह ने भारी मात्रा में हथियार और गोले बारूद बरामद किए. गोरियां गुंदाना इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत छापेमारी की जिसमें हथियार और गोले बारूद बरामद किए गए.