जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पलटी CRPF की गाड़ी, 19 जवान घायल, पुलिस जांच में जुटी
घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था.जिसके चलते ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में बेमिना के समीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक गाड़ी पलटने से 19 जवान घायल हो गए. इस दौरान सीआरपीएफ के 28 जवान गाड़ी में थे. खबरों की मानें तो घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था.जिसके चलते ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई. हालांकि सोशल मीडिया में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कोई स्टोन पेल्टिंग नहीं हुई थी. 19 घायल जवानों में से 7 को 92 बेस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
सीआरपीएफ की ओर से दुर्घटना के लिए पत्थरबाजी को जिम्मेदार ठहराने के लगभग एक घंटे बाद, एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना की वजह CRPF चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोना हो सकता है.
सीआरपीएफ की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.एक घायल जवान को इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.