पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला: CRPF के 8 जवान शहीद, सेना ने पूरे इलाके को घेरा, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सीआरपीएफ के जवानो पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में तकरीबन 12 जवान घायल हो गए हैं. आतंकियों ने जवानों के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब अवंतिपूरा से सेना के जवान गुजर रहे थे
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित सीआरपीएफ के जवानो पर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में तकरीबन 8 जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों ने जवानों के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब अवंतिपूरा से सेना के जवान गुजर रहे थे. आतंकियों हमले में IED का इस्तेमाल किया है. फिलहाल सेना पूरे इलाके को घेर लिया है और नाकेबंदी कर ली है.
दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग की खबरें आ रही हैं. फिलहाल आतंकी किस संगठन से जुड़े हैं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो आया है. फिलहाल आतंकियों को घेरने का काम शुरू कर दिया है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार तकरीबन 8 जवान शहीद हुए है. वहीं 8 जवान घायल है जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि पुलवामा जिले में बुधवार को एक ट्यूशन सेंटर में शक्तिशाली और रहस्यमयी विस्फोट में 28 छात्र घायल हो गए. विस्फोट के बाद नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर काकापोरा कस्बे के समीप नरबल गांव में स्थित ट्यूशन-कम-कोचिंग सेंटर एक निजी स्कूल 'फलाए-ए-मिल्लत' में चलाया जा रहा था.