Pulwama Terror Attack Accused Dies: पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी बिलाल अहमद की मौत, जम्मू के अस्पताल में हार्ट अटैक से गई जान

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए आतंकी हमले के आरोपी हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसे जम्मू के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Pulwama Terror Attack (Photo Credits WT)

Pulwama Terror Attack Accused Dies: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फरवरी 2019 में हुए आतंकी हमले के 32 वर्षीय आरोपी बिलाल अहमद कुचेई (Bilal Ahmad Kuchey)  की हार्टअटैक से  मौत हो गई. जेल में बंद आरोपी बिलाल की तबियत ख़राब  होने पर उसे 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सोमवार को रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

पुलवामा हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुचेय और 18 अन्य आरोपियों के खिलाफ 25 अगस्त 2020 को चार्जशीट दायर की थी. वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक था. कुचेय और अन्य आरोपी शाकिर बशीर, इन्शा जान और पीर तारिक अहमद शाह ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को अपने घरों में सुरक्षित रखा और उन्हें लॉजिस्टिक्स प्रदान किया. यह भी पढ़े: Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले का बदला हुआ पूरा, JeM टॉप कमांडर समीर डार को भी सुरक्षाबलों ने पहुंचाया जहन्नुम

पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की मौत:

अधिकारियों के अनुसार बिलाल अहमद कुचेई काकापोरा के हाजीबल गांव का रहने वाला है. वह आरोपित 19 लोगों में शामिल था. ब्लास्ट के बाद से ही वह जेल में बंद हैं.

हमले में CRPF 40 जवानों की गई थी जान:

बताना चाहेंगे कि पाक आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को आत्मघाती हमला किया था. जिस हमले में  CRPF 40 जवान शहीद हो गए थे.

Share Now

\