जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने हंगामे के बाद विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर की साफ-सफाई, ट्विटर यूजर्स का जीता दिल- See Pics And Videos

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर देश में मिली जुली प्रतिक्रिया है, लेकिन सोमवार रात छात्रों द्वारा की साफ-सफाई पर ट्वीटर यूजर्स खुशी जता रहे हैं. ट्वीटर पर यूजर्स इन छात्रों की तारीफ कर रहे हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया का एक स्टूडेंट (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) को लेकर रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को गहमा-गहमी जारी है. देश की राजनीति में जामिया हिंसा का मुद्दा गरम है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है. इस बीच जामिया मिलिया के छात्रों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ट्वीटर पर यूजर्स इन छात्रों की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रात की ठंड में विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर साफ-साफी करते दिख रहे हैं. छात्र दिल्ली की सर्द रातों में विरोध प्रदर्शन वाली सड़क की सफाई कर रहे हैं, वहां फैला कूड़ा-कचरा उठा रहे हैं.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. छात्रों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को विपक्ष का साथ मिला. जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जल्दी ही केस में कुछ और गिरफ्तारियां होंगी. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर देश में मिली जुली प्रतिक्रिया है, लेकिन सोमवार रात छात्रों द्वारा की साफ-सफाई पर ट्वीटर यूजर्स खुशी जता रहे हैं.

यहां देखें जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का वीडियो-

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा, जामिया यूनिवर्सिटी से आखिरकार कुछ दिल छूने वाले दृश्य.

यह भी पढ़ें- जामिया मिलिया हिंसा: मामले की जांच दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपी गई.

एक अन्य यूजर ने लिखा, 18 साल का फैसला मेरा हीरो ऑफ द डे है. इस ट्वीट में एक लड़के की तस्वीर शेयर की है, जो विरोध प्रदर्शन वाली जगह पर सफाई कर रहा है.

एक अन्य  यूजर ने लिखा दिल्ली के 12 डिग्री के तापमान में रात को जामिया के स्टूडेंट्स सड़क की सफाई कर रहे हैं.

जामिया मिलिया इस्लामिया में रविवार को हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी प्रशासन आमने-सामने है. यूनिवर्सिटी की वीसी नजमा अख्तर ने पुलिस पर जबरन यूनिवर्सिटी में घुसने और हिंसा करने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने जहां कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिंसा की जांच शुरू कर दी है.

जामिया हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. इससे पहले सोमवार को मामले में सुनवाई हुई थी. चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने सोमवार को कहा था कि आप पहले याचिका दाखिल कीजिए. इसके बाद सुनवाई मंगलवार को होगी. सीजेआई बोबडे ने कड़े शब्दों में कहा था, आप स्टूडेंट हैं, इसलिए आपको हिंसा करने का अधिकार नहीं मिल जाता.  प्रदर्शन में हिंसा और सरकारी संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए. जब तक हिंसा रहेगी सुनवाई नहीं होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव

\