Jaipur Golden Hospital: ऑक्सीजन की रोजाना की आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं जयपुर गोल्डन अस्पताल

रोहिणी में स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल ने सोमवार को बताया कि वह रोजाना होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति का इंतजार कर रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडर (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल : रोहिणी में स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल (Jaipur Golden Hospital) ने सोमवार को बताया कि वह रोजाना होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति का इंतजार कर रहा है. ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में शनिवार को 20 लोगों की मौत हो गयी थी.

राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के अस्पताल सोशल मीडिया (Social Media) सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर मदद मांग रहे हैं. अस्पताल ने ट्वीट किया है, ‘‘वह सुबह से आईनॉक्स से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि रोजाना होने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति समय पर हो. यह भी पढ़ें : Karnataka Lockdown News: कर्नाटक में 14 दिनों के लिए लगेंगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

हमें अभी तक कोई जवाब या वहां से ऑक्सीजन रवाना होने की सूचना नहीं मिली है. आज किसी भी तरह की आपात स्थित से बचने के लिए सभी को सतर्क कर रहे हैं.’’

Share Now

\