कन्नूर: केरल (Kerala) के कासरगोड (Kasaragod) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) का एक अलग केस सामने आया. एक ऑटो-रिक्शा चालक को गंभीर चोट के बाद सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इसके बाद ऑटो चालाक कोरोना वायरस पॉजिटिव भी पाया गया. अधिकारियों का कहना है कि सिर पर कटहल (Jackfruit) गिरने के बाद आदमी को रीढ़ पर चोटें आईं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह कोरोना संक्रमित कैसे हो गया. जबकि व्यक्ति की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री थी न ही वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया.
व्यक्ति कासरगोड के बेलूर (Belur) का निवासी है. जब वह एक कटहल के पेड़ से एक कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उनमें से एक कटहल उस पर गिर गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई. उसके हाथ और पैर भी कमजोर हो गए थे. उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि सर्जरी की जरुरत पड़ गई. यह भी पढ़ें- Lockdown 4.0: कर्नाटक सरकार ने 4 राज्यों से आने वाले लोगों पर लगाया बैन, राज्य के भीतर ट्रेन चलाने को दी मंजूरी.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, कन्नूर के पारियाराम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ के सुदीप ने बताया, यह हमारा प्रोटोकॉल है कि जब भी तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है तो उसका COVID-19 टेस्ट करवाया जाता है. इस टेस्ट में ही वह शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
डॉ के सुदीप ने आगे कहा, व्यक्ति में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी न ही वह किसी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में था. संभावना है कि वह ऑटो के माध्यम से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो. उसने जिला अस्पताल का भी दौरा किया था, हो सकता है कि वह वहां से संक्रमित हुआ हो. उन्होंने कहा, हम इसकी जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो चालक के परिवार को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और स्वास्थ्य कर्मियों ने उसके तत्काल प्रभाव से उसके संपर्कों का पता लगाना शुरू कर दिया है. बता दें कि केरल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां किसी व्यक्ति के संक्रमण के स्रोत का सही पता नहीं लगाया जा सका है. ऑटो चालक जैसे केस केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ा सकते हैं. राज्य में अभी कोरोना के 276 एक्टिव केस हैं.