पुलवामा आतंकी हमला: आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान हुए शहीद, देशवासियों में फूटा आक्रोश
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 45 जवान शहीद हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि दो घायल जवानों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 45 हो गई. वहीं, 38 जवान घायल हैं..
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 45 जवान शहीद हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि दो घायल जवानों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 45 हो गई. वहीं, 38 जवान घायल हैं. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार 3.15 बजे हुआ.
जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह सबसे भयावह आतंकी हमला है.
गुरुवार का दिन पूरे देश एक लिए एक काला दिन था और शुक्रवार की सुबह भी सभी देशवासियों पर भारी है. सभी की निगाहें सरकार की आज होने वाली बैठक पर है. सभी इस कायराना हमले का बदला चाहते हैं. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है.
यानी एक बार फिर भारत पर हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती पर ही रची गई. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई.