Jammu-Kashmir: सोपोर में आंतकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद- 2 नागरिकों की मौत
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "सोपोर में एक आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई. दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है."
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया है. इस आंतकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि दो नागरिक की मौत हो गई है. सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला किया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि, 'इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है.' सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "सोपोर में एक आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई. दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है."
सोपोर में आतंकी हमला
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने सोपोर शहर के मुख्य बाजार में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.