जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसा हमला दोहराने की साजिश में जैश-ए-मोहम्मद, डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया अहम खुलासा

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आतंकी आईईडी ब्लास्ट की योजना बना रहे हैं. दिलबाग सिंह ने बताया, " हमारे पास रिपोर्ट है कि जैश-ए-मोहम्मद फिर से सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़ी आईईडी घटना करने की योजना बना रहा है. हम पूरी तरह से अलर्ट हैं."

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Photo Credit: ANI)

भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंक को मिटाने के लिए मुस्तैदी से जुटी है. आंतक की हर साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबल आतंकियों का खात्मा कर रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आतंकी आईईडी ब्लास्ट की योजना बना रहे हैं. दिलबाग सिंह ने बताया, " हमारे पास रिपोर्ट है कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) फिर से सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़ी आईईडी घटना करने की योजना बना रहा है. हम पूरी तरह से अलर्ट हैं."

डीजीपी दिलबाग सिंह ने आगे कहा, पाकिस्तान की तरफ से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के और आतंकवादियों को नौशेरा, राजौरी-पुंछ और कुपवाड़ा-केरन सेक्टरों की ओर से कश्मीर भेजने की कोशिश की जा रही है. हमारी बॉर्डर और हिंटरलैंड ग्रिड, दोनों ही ताल-मेल के साथ काम कर रही हैं. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में नार्को-टेरर मॉड्यूल से जुड़े 6 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद.

डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान-

इससे पहले मंगलवार की सुबह  पुलवामा (Pulwama) में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं. इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया है. यह एनकाउंटर पुलवामा जिले के बंदजू इलाके में मंगलवार तड़के शुरू हुआ.

इससे पहले रविवार को कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने कहा, 'मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं, क्योंकि यह इतिहास में पहली बार है कि भारतीय सेना ने महज 4 महीने में 4 आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों को ढेर किया है. कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि 4 महीने में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत-उल हिंद के चीफ मारे गए.

Share Now

\