पुलवामा: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा के गूसु इलाके में मंगलवार सुबह से भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces ) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में सेना के एक जवान शहीद होने की भी खबर है वहीं एक अन्य जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस और आर्मी की 53 राष्ट्रीय राइफल की टीम गुसू में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके को घेर लिया गया है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. यह भी पढ़ें:- लद्दाख: गलवान घाटी से 1 से 2 किलोमीटर पीछे हटी चीन की सेना, अपने टेंट भी हटाए.
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी-
#UPDATE: One terrorist has been neutralised in the ongoing encounter. Operation underway: Kashmir Zone Police https://t.co/AJj9vG3jSw
— ANI (@ANI) July 7, 2020
आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर आर्मी और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस बीच दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी. संयुक्त टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना लगातार आतंकियों का खात्मा करने में जुटी है.इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. एक आतंकी की पहचान एक विदेशी, अली भाई के रूप में हुई थी.