![J&K Terror Attack: पुंछ में शहीद हुए वायु सेना के जवान विक्की पहाड़े का छिंदवाड़ा में आज होगा अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़- VIDEO J&K Terror Attack: पुंछ में शहीद हुए वायु सेना के जवान विक्की पहाड़े का छिंदवाड़ा में आज होगा अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Vicky-Pahade--380x214.jpg)
J&K Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े का आज उनके गृह ग्राम नोनिया करबल (छिंदवाड़ा) में अंतिम संस्कार होगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई. शहीद विक्की पहाड़े के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भी उमडना शुरू हो गई. हर कोई देश के लिए अपनी जान गवानें वाले शहीद विक्की पहाड़े का एक झलक पाना चाहता है.
वहीं जब विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पत्नी समेत परिवार के सभी लोग फूट- फूट कर रोने लगे. क्योंकि वह 7 मई को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने घर आने वाले थे. जिसको लेकर घर में तैयारियां शुरू थी. यह भी पढ़े: J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, सेना के 3 जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी- Video
शहीद जवान विक्की पहाड़े का होगा आज अंतिम संस्कार:
VIDEO | Funeral preparations underway for Corporal Vicky Pahade, IAF soldier, martyred in terror attack of Jammu and Kashmir's Poonch region.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/xHv3aUhF0U
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2024
दरअसल छिंदवाड़ा जिले के एक और वीर सपूत ने शनिवार को देश की सुरक्षा करते- करते अपने प्राणों की आहूति दे दी. नगर के लोनिया करबल निवासी विक्की पहाड़े जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. शहीद विक्की पहाड़े वायु सेवा के कॉर्पोरल पद पर पदस्थ थे.