श्रीनगर: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर मन्नान वानी के हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो जाने और उसके एनकाउंटर के बाद अब खबर है कि कश्मीर का एक और छात्र आतंकवाद के रास्ते पर निकल पड़ा है. खबरों के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को नोएडा में पढ़ाई कर रहे एक कश्मीरी छात्र के कथित तौर पर आतंकवादी समूह में शामिल होने पर नाराजगी व्यक्त की और इस घटना को 'बेहद चिंताजनक' बताया.
उमर अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी होने के बाद की है, जिसमें एक कछात्र हथियार पकड़े नजर आ रहा है और दावा किया जा रहा है कि वह आतंकवादी संगठन (आईएस) से जुड़ गया है.
आतंकवाद के राह पर निकले छात्र की बंदूक ली हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट किया और लिखा "अगर यह सच्चाई है तो यह बेहत चिंताजनक स्थिति है. कभी-कभी छोटे प्रतीत होने वाले कार्य गंभीर साबित होते हैं."
If this is genuine it’s hugely worrying. Sometimes seemingly small actions have huge consequences. If what happened to him at #ShardaUniversity has lead him to choose such a destructive path it’s even more tragic. One more life on the path to ruin & one more family in turmoil. https://t.co/9xMZ7pDbat
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 3, 2018
बताया जाता है कि शारदा विश्वविद्यालय के छात्र एहतेशाम पर चार अक्टूबर को परिसर में भारतीय और अफगानी छात्रों के बीच झड़प होने के बाद हमला हुआ था, जिसके बाद से वह लापता है. यह भी पढ़ें: मन्नान वानी मामला: 1200 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों ने दी AMU छोड़ने की चेतावनी, अपनी डिग्रियां भी करेंगे वापस
एक और ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा कि लशारदा विश्वविद्यालय में उसके साथ क्या हुआ, जिससे वह इस विनाशकारी मार्ग का चयन करने के लिए प्रेरित हुआ, यह और भी दुखद है. एक और जिंदगी बर्बादी के रास्ते पर चली गई.