Republic Day 2020: ITBP के जवानों ने 17000 फिट की ऊंचाई पर -20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा, लगाए 'वंदे मातरम’ के नारे, देखें वीडियो
तिरंगा लहराते हुए ITBP के जवान, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police ) का देश के सम्मान के लिए नशा ही तो है, जो जमा देनेवाली ठंड में भी बरकरार है. जी हां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने 17000 फीट उंचाई पर बर्फ में शून्य से 20 डिग्री कम तापमान में गणतंत्र दिवस मनाया. जवान 'भारत माता की जय' और वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. शून्य से भी कम तापमान में देश के लिए प्यार और सम्मान व्यक्त करने में उनका जस्बा गर्म था.

ट्विटर पर एएनआई ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि चारों और बर्फ जमी हुई है, ऐसी हालत में बर्फ पर चलना बहुत मुश्किल है, चलते वक्त उनके पैर बर्फ में धंसे जा रहे हैं. इसके बाद भी ठंड की परवाह किए बिना जवान लगातार भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो को एक घंटे पहले ही पोस्ट किया गया है, थोड़ी सी ही देर में इस वीडियो को अब तक 3 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

देखें वीडियो:

लोग थोड़ी सी ठंड में घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं ताकि वे बीमार न पड़ जाएं, लेकिन इन हिमवीरों को सलाम है जो -20 डिग्री के तापमान में सच्चे जस्बे और गर्मजोशी के साथ देश की सेवा कर रहे हैं और उसी गर्मजोशी के साथ देश का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया. सलाम है भारत माता के इन सपूतों को!