राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा दावा, 'हवाई जहाज का आविष्कार राइट ब्रदर्स ने नहीं, शिवकर बापूजी तलपड़े ने किया था'
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हवाई जहाज के आविष्कार को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि हवाई जहाज की खोज किसी विदेशी ने नहीं बल्कि एक भारतीय ने किया था. जिनका नाम शिवकर बापूजी तलपड़े है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हवाई जहाज के आविष्कार को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि हवाई जहाज की खोज किसी विदेशी ने नहीं बल्कि एक भारतीय ने किया था. जिनका नाम शिवकर बापूजी तलपड़े है.
भारत के औपनिवेशिक शासन के अधीन होने के कारण इतिहास की किताबों में इसका उल्लेख नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Dry Day: राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया
दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के समापन समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा किया कि राइट ब्रदर्स से पहले मुंबई में शिवकर बापूजी तलपड़े ने मानव रहित विमान उड़ाए थे. वैमानिकी के क्षेत्र में हमारा देश सदैव उन्नत रहा है. इतना ही नहीं ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) का आविष्कार भी भारत में हुआ था. यह 20वीं सदी की सबसे बड़ी खोज थी.
उन्होंने कहा कि मौजूदा पाठ्यपुस्तकों में भारत के इतिहास के कई प्रसंगों की सच्ची जानकारी का उल्लेख नहीं है. राज्य सरकार वर्तमान इतिहास की पाठ्यपुस्तकों का आकलन करने के लिए एक समिति बनाएगी.