रंग लाई पीएम मोदी और नेतन्याहू की दोस्ती, आतंकवाद को लेकर इजराइल ने पाकिस्तान को चेताया
इज़राइल ने मुम्बई के 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने पर पाकिस्तान से ‘‘पूर्ण न्याय सुनिश्चित करने’’ की अपील की है। हमले में मारे गए 166 लोगों में छह इज़राइली नागरिक भी शामिल थे सोमवार को यहां भारतीय मिशन में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान इज़राइल के विदेश मंत्रालय में ‘दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया विभाग’ के निदेशक माइकल रोनेन ने इस बात पर जोर दिया
इज़राइल ने मुम्बई के 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने पर पाकिस्तान से ‘‘पूर्ण न्याय सुनिश्चित करने’’ की अपील की है. हमले में मारे गए 166 लोगों में छह इज़राइली नागरिक भी शामिल थे सोमवार को यहां भारतीय मिशन में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान इज़राइल के विदेश मंत्रालय में ‘दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया विभाग’ के निदेशक माइकल रोनेन ने इस बात पर जोर दिया
वहीं आगे उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर पाकिस्तान सुनिश्चित करे कि इस घातक हमले के साजिशकर्ता और उनकी मदद करने वाले बच ना पाएं. यह भी पढ़े: इजरायल PM नेतन्याहू ने रूसी विमान में मारे गये सैनिको के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर संवेदना जताई
रोनेन ने कहा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिवार वालों को पूरा न्याय दिलाना बेहद महत्वपूर्ण है.’’उन्होंने पाकिस्तान सरकार सहित सभी सरकारों से अपील की कि साजिशकर्ताओं और उनकी मदद करने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाए.