लखनऊ: राजधानी दिल्ली (Delhi) के धौला कुआं (Dhaula Kuan) से हाल ही में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकी अबू यूसुफ (Abu Yusuf) के पिता ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी. मुझे कुछ पता नहीं था वरना उसको रोकता, घर से निकाल देता. अब तो जो भी करेगी पुलिस करेगी. मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें और वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा.'
आतंकी अबू यूसुफ के पिता ने आगे कहा कि, 'अबू यूसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है जिसका दो साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है. वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था. उसने अपनी बहन को इतलाह किया कि वो उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा.'
Huge amount of explosives including explosive jacket recovered from Balrampur in Uttar Pradesh. The jacket was allegedly prepared for a fidayeen attack: Sources
The ISIS operative who was arrested yesterday in Delhi is native of Balrampur.
— ANI (@ANI) August 23, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, आतंकी हमला करने की फिराक में था: पुलिस
वहीं आतंकी अबू यूसुफ के भाई आकिब ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे आईएसआईएस (ISIS) के झंडे की पहचान नहीं है पर रात को झंडा देखा. काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में 'अल्लाह हू अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह' लिखा था. वो सऊदी और अन्य जगहों पर रहे थे.'
बता दें कि अबु युसुफ को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को अहम जानकारी देते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकवादी हमला करने की फिराक में था.
मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। मुझे कुछ पता नहीं था वरना उसको रोकता, घर से निकाल देता। अब तो जो भी करेगी पुलिस करेगी। मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें और वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा : अबु युसुफ के पिता, बलरामपुर #यूपी pic.twitter.com/BRguKd3Zhm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी. एस. कुशवाह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बधिया भैसाही गांव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ के पास से दो प्रेशर कुकर आईईडी बरामद हुए हैं. उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शुक्रवार रात धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड इलाके से गिरफ्तार किया है.