ISIS Operative Arrested In Delhi: दिल्ली में आतंकी को गिरफ्तार किये जाने के बाद यूपी हाई अलर्ट पर, UP के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार बोले- उसके सहयोगी भी ऐक्टिव होंगे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता
यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

नई दिल्ली: देश में आज से गणपति त्योहार की शुरुआत हुई है. त्योहार के दिन दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस के आतंकी को आईईडी के साथ गिरफ्तार किया है. धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया.  इस घटना के बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. वहीं गिरफ्तार आतंकियों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की तरफ से कहा गया है कि उसके सहयोगी भी ऐक्टिव होंगे, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

गिरफ्तार आतंकियों को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने मीडिया के बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि धौलाकुआं में पकड़े गए आतंकी का उत्‍तर प्रदेश से कनेक्‍शन मिला है. ऐसे में इस बात से इनका नहीं किया जा सकता है कि उसके सहयोगी भी ऐक्टिव नहीं होंगे. प्रशांत कुमार ने कहा कि इन आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद राज्‍य की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर रहने को कहा गया है. यह भी पढ़े: ISIS Operative Arrested In Delhi: दिल्ली के धौला कुआं में एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार, मौके पर NSG कमांडो तैनात

बता दें कि शनिवार सुबह आंतकी को गिरफ्तार करने के बाद से ही नोएडा व गाजियाबाद में पुलिस अलर्ट हो गई है. नोएडा बॉर्डर पर पुलिस एक विशेष अभियान चला रही है, जिसमें दिल्ली से नोएडा आने वाले सभी वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है। चेकिंग के बाद ही नोएडा की सीमा में एंट्री दी जा रही है. वहीं गाड़ी में बैठे सवारियों से कुछ सवाल भी पूछे जा रहे हैं. (इनपुट आईएएनएस)