महाराष्ट्र से ISI एजेंट गिरफ्तार, PAK को दी ब्रह्मोस मिसाईल से जुड़ी अहम जानकारियां
महाराष्ट्र के नागपुर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एक एजेंट गिरफ्तार हुआ है. आरोपी एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है. निशांत को नागपुर स्थित डीआरडीओ यूनिट से गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नागपुर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एक एजेंट गिरफ्तार हुआ है. आरोपी एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है. निशांत को नागपुर स्थित डीआरडीओ यूनिट से गिरफ्तार किया गया है. यह एजेंट ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में काम कर रहा था. ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट में काम करते हुए यह शख्स ब्रह्मोस संबंधी तकनीकी और अन्य खुफिया जानकारियां पाकिस्तान और अमेरिका को पहुंचा रहा था.
आशंका है कि गिरफ्तार व्यक्ति ने आईएसआई को संवेदनशील जानकारियां पहुंचाई हैं. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है. नागपुर पुलिस अभी खुलकर इस मामले में नहीं बोल रही है. जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस ने सोमवार सुबह सुबह नागपुर में महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मनसे की गुंडागर्दी, सरेआम शख्स को पीटा, कहा- गुजरात जैसा हाल कर देंगे
जांच एजेंसियों द्वारा शख्स से पूछताछ जारी है. साथ ही व्यक्ति के बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं, इसके अलावा यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने क्या-क्या सूचनाएं लीक की हैं.