रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खड़ी ये महिला ऑफिसर नहीं है उनकी बेटी, जानिए इस तस्वीर की असलियत
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और महिला ऑफिसर की इस तस्वीर को लेकर अब एक नई जानकारी सामने है, जिसमें यह सफाई दी जा रही है कि इस तस्वीर में नजर आ रही महिला ऑफिसर उनकी बेटी नहीं है.
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हुई थी, जिसमें वो एक महिला ऑफिसर (Female Officer) के साथ नजर आ रही थीं. इस तस्वीर को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उस महिला ऑफिसर को निर्मला सीतारमण की बेटी बता दिया और देखते ही देखते ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. बता दें कि यह तस्वीर 7 नवंबर 2018 को निर्मला सीतारमण के वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की गई थी, लेकिन कई यूजर्स ने बगैर सोचे-समझे तस्वीर में नजर आ रही महिला ऑफिसर को उनकी बेटी बता दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और महिला ऑफिसर की इस तस्वीर को लेकर अब एक नई जानकारी सामने है, जिसमें यह सफाई दी जा रही है कि इस तस्वीर में नजर आ रही महिला ऑफिसर उनकी बेटी नहीं है. बताया जा रहा है कि एक आधिकारिक यात्रा के दौरान इस तस्वीर को क्लिक किया गया था.
बता दें कि जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, तब एक यूजर ने लिखा था कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण एयरफोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ... इसके साथ यह भी लिखा था कि वो ऐसी पहली रक्षामंत्री या राजनीतिज्ञ है जिनकी संतान देश की रक्षा में तैनात है, लेकिन जब इस तस्वीर की जांच-पड़ताल की गई तो इसकी असलियत कुछ और ही निकली. यह भी पढ़ें: राफेल विवाद: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की ओर से संभाला मोर्चा, राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
अब इस तस्वीर की असलियत का खुलासा हो चुका है, जिसके मुताबिक निर्मला सीतारमण तस्वीर में जिस महिला ऑफिसर के साथ खड़ी हैं वो उनकी बेटी नहीं है. इस ऑफिसर का नाम निकिता वीरियाह बताय जा रहा है, जबकि सीतारमण की बेटी का नाम वांगमई पकराला है. इस महिला ऑफिसर का नाम उनकी वर्दी की बैज पर लगा है, जिसमें निकिता लिखा हुआ है.