Fact Check: हाल ही में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के जरिए 2% सालाना ब्याज पर लोन देने का दावा किया जा रहा है. इस मैसेज में कहा गया है कि केवल आधार कार्ड दिखाने पर आपको बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है और इसके लिए कुछ बुनियादी दस्तावेज़ ही चाहिए होंगे. हालांकि, यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और सरकार की ओर से इस प्रकार की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने भी इस दावे को झूठा करार दिया है.
PIB ने एक आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से जनता को सचेत किया है कि इस प्रकार की कोई स्कीम नहीं है और इस मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें. फर्जी लोन स्कीम का यह मैसेज लोगों को ठगने के लिए फैलाया जा रहा है.
ये भी पढें: Fact Check: बिजली बिल अपडेट नहीं किया तो कट जाएगा कनेक्शन? यहां जानें वायरल हो रहे लेटर की असली सच्चाई
क्या प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन मिल रहा है?
एक फर्जी मैसेज में पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिए जाना का दावा किया जा रहा है।#PIBFactcheck
➡️कृपया ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर न करें।
➡️यह आपकी निजी जानकारी चुराने का भी प्रयास हो सकता है। pic.twitter.com/VFVHyAvo6p
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 28, 2024
इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को गुमराह कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि आधार नंबर, बैंक डिटेल्स आदि, प्राप्त करना हो सकता है. इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि किसी भी वित्तीय योजना की जानकारी को केवल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत संस्थानों से ही जांचा-परखा जाए. अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो उसे नज़रअंदाज करें और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें.
इसके साथ ही, आप इसे साइबर अपराध शाखा या संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट कर सकते हैं. सावधान रहें, सतर्क रहें और फर्जी मैसेज के जाल में फंसने से बचें.