How to Book Ticket: तेजस एक्प्रेस की बुकिंग हुई शुरू, मोबाइल से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
तेजस एक्सप्रेस (Photo Credits: ANI/File)

नई दिल्ली: लखनऊ से दिल्ली चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेन को 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) हरी झंडी दिखाएंगे जो यह ट्रेन कमर्शियल तौर से इस ट्रेन की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इस ट्रेन से सफ़र करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है कि ट्रेन के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. जो यात्री तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करना चाहता है वह इस ट्रेन का टिकट अपने मोबाईल से भी बुक कर सकता है. बता दें कि लखनऊ से नई दिल्ली की टिकट की कीमत एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपये होगी. वहीं दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपये का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये देने होंगे.

वहीं लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयर कार का टिकट 320 रुपये रखा गया है. जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2310 रुपये होगा. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयर कार का भाड़ा 1,155 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,155 रुपये होगा. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसका ठहराव गाजियाबाद और कानपुर (Kanpur) में होगा. यह भी पढ़े: तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब IRCTC इस ट्रेन से यात्रा करने वालों को देगी ये सुविधा

मोबाइल ऐसे करे टिकट बुक:

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग यदि आप अपने मोबाइल  से करना चाहते है तो आप इस ट्रेन का ऐसे टिकट बुक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर सबसे पहले IRCTC की ऐप को डाउनलोड करनी होगी. या फिर आप चाहे तो टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप्स से भी कर सकते हैं. या फिर आप अपने मोबाइल में ब्राउजर पर जाकर सीधे IRCTC की वेबसाइट से भी टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने के बाद आपके मोबाईल पर टिकट कन्फर्मेशन का एक एसएमएस आएगा. जिसमें आपके टिकट का पीएन आर नम्बर गाड़ी का कोच और आपका सीट नंबर लिखा होगा. जिसके बाद आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं. आप तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट की बुकिंग क्रेडिट/डेबिट कार्ड, वॉलेट आदि से पेमेंट करके बुकिंग कर सकते हैं.

लखनऊ से 6 बजकर 10 मिनट पर छूटेगी:

तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर छूटेगी जो यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. लखनऊ से दिल्ली पहुंचने में इस ट्रेन को सवा छह घंटे लगेंगे. यह कानपुर और गाजियाबाद में रूकेगी. (इनपुट भाषा)