महंगा होगा ट्रेन का सफर, रेलवे ने बढ़ाई 43 प्रतिशत तक चाय और कॉफी की कीमतें
रेडीमेड स्टैंडर्ड चाय पहले की ही तरह 5 रुपए कप के हिसाब से मिलती रहेगी. इसके अलावा राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों पर इस बदलाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके किराए में ही खाने-पीने का बिल भी जुड़ा रहता है.
नई दिल्ली: यात्रा के दौरान ट्रेन में चाय की चुस्की लेने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि चाय और कॉफी की चुस्कियां लेना अब महंगा होने वाला है. भारतीय रेलवे ने चाय और कॉफी की कीमतों को 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी करके सभी जोनों को निर्देश दे दिया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ई-टिकिटिंग और कैटरिंग इकाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने हाल ही में टैरिफ की समीक्षा के बाद एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक इनकी कीमत अब 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी गई है.
हालांकि, रेडीमेड स्टैंडर्ड चाय पहले की ही तरह 5 रुपए कप के हिसाब से मिलती रहेगी. इसके अलावा राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों पर इस बदलाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके किराए में ही खाने-पीने का बिल भी जुड़ा रहता है. यह भी पढ़े-भारतीय रेल मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में सलून की व्यवस्था करेगी, जानें सलून व्यवस्था के बारे में
गौरतलब है कि इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा था. बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. निर्धारित किया गया रेट जीएसटी (GST) के साथ है. इसलिए ग्राहकों को अलग से कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा बोर्ड ने कॉर्पोरेशन को अपनी लाइसेंसिंग फीस में भी बदलाव करने की सलाह दी है.