अगले 48 घंटे व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर सब रहेंगे बंद! जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में अगले 48 घंटे तक दुनियाभर में इंटरनेट ठप्प होने का दावा किया गया है. लेकिन क्या हकीकत में ऐसा कुछ होने वाला है. आपने इसी सवाल का जवाब जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़े.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में अगले 48 घंटे तक दुनियाभर में इंटरनेट ठप्प होने का दावा किया गया है. लेकिन क्या हकीकत में ऐसा कुछ होने वाला है. अपने इसी सवाल का जवाब जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़े.

जानकारी के मुताबिक प्रमुख डोमेन सर्वर और वेब से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मेंटेनेंस के लिए कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योकि डोमेन से जुड़ी सिक्यूरिटी और रखरखाव सिस्टम को अपडेट किया जाएगा. इस अपडेट के बाद क्रिप्टोग्राफिक कुंजी में बदलाव होगा. जिसकी वजह से आप कुछ समय के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साईटों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

संचार नियामक प्राधिकरण (सीआरए) के मुताबिक, " कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ता इससे प्रभावित हो सकते हैं यदि उनके नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी) ने इस बदलाव के लिए तैयारी नहीं की होगी. हालांकि, सिस्टम सुरक्षा एक्सटेंशन के उपयोग से इंटरनेट बंद होने से बचा जा सकता है.

गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब 130 स्थानों में इंटरनेट सर्वर मौजूद हैं. इसलिए सिक्यूरिटी अपडेट की वजह से इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने के आसार कम ही है.

इटरनेट बंद होने से सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि कारोबार को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. इक्रियर की स्टडी के मुताबिक साल 2012 से 2017 के दौरान इंटरनेट बंद होने की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब तीन अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है.

ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ एक साल में साल 2015-16 में इंटरनेट बंद करने से भारत को 6,485 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

डोमेन क्या है-

डोमेन नाम प्रणाली (डीएनएस) कंप्यूटर, सेवाओं, या किसी इंटरनेट या एक निजी नेटवर्क से जुड़े संसाधन के लिए एक क्रमिक नामकरण प्रणाली है. डोमेन एक नाम होता है जो कि वेबसाइट की पहचान होती है. सरल भाषा में कहे तो डोमेन एक एड्रेस होता है जिसकी मदद से ही लोग वेबसाइट से जुड़ते है या वेबसाइट को देखते है.

 

Share Now

\