Haryana News: हरियाणा के सिरसा में कल रात 12 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवा बंद, जानिए वजह
हरियाणा सरकार ने सिरसा में आज शाम 5 बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद कर दी हैं. यह स्थिति कल, 8 अगस्त की रात 12 बजे तक बनी रहेगी. इस दौरान लोगों को वाट्सअप, फेसबुक और गुगल का उपयोग करने में समस्या आएगी.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने सिरसा जिले में आज शाम 5 बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद कर दी हैं. यह स्थिति कल, 8 अगस्त की रात 12 बजे तक बनी रहेगी. इस दौरान लोगों को वाट्सअप, फेसबुक और गुगल का उपयोग करने में समस्या आएगी. इसके अलावा वह किसी को मैसेज भी नहीं भेज सकेंगे. हालांकि, ब्रॉडबैंड, लीजलाइन इंटरनेट और फोन कॉल्स पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. दरअसल, सिरसा के डेरा जगमालवाली में गद्दी को लेकर विवाद है.
यहां डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद दो पक्षों के बीच गद्दी के दावे को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है. सिरसा में कल डेरा प्रमुख की रस्म पगड़ी भी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है.
हरियाणा के सिरसा जिले में कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद
नायब सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सिरसा जिले में सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है. इस दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. लोग भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग कर सकते हैं. इससे सिरसा में कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने की स्पष्ट संभावना है. इसके चलते जिले में 7 अगस्त शाम 5 बजे से 8 अगस्त की रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं रोकने का फैसला लिया गया है.