International Yoga Day: 18,000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने किया योग

इस अवसर पर, कुछ आईटीबीपी कर्मियों ने हिमाचल प्रदेश में 16,000 फीट, लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर 14,000 फीट, अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में पशु परिवहन स्कूल में घोड़ों के साथ और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख में गलवान घाटी के पास योग किया, जहां पिछले साल 15 जून को चीनी सेना के साथ झड़पों में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.

ITBP के जवान (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा (Indo-China Border) पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने सोमवार को बर्फ से ढकी 18,000 फीट ऊंचाई पर स्थित हिमालय (Himalaya) की चोटी पर योग किया. 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) के अवसर पर हिमालय में बर्फबारी के बीच आईटीबीपी के जवानों ने योग किया. International Yoga Day 2021: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गलवान के पास ITBP के जवानों ने किया योग (Watch)

पिछले वर्षों की तरह, आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में 13,000 से 18,000 फीट तक की ऊंचाई वाली सीमा चौकियों पर योग किया.

इस अवसर पर, कुछ आईटीबीपी कर्मियों ने हिमाचल प्रदेश में 16,000 फीट, लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर 14,000 फीट, अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में पशु परिवहन स्कूल में घोड़ों के साथ और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख में गलवान घाटी के पास योग किया, जहां पिछले साल 15 जून को चीनी सेना के साथ झड़पों में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.

विशेष पर्वतीय बल, आईटीबीपी, लद्दाख में काराकोरम र्दे से अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक सीमा सुरक्षा कर्तव्यों पर तैनात है, जो भारत-चीन सीमा के 3,488 किलोमीटर को कवर करता है और पश्चिमी, मध्य और भारत-चीन सीमा के पूर्वी क्षेत्र में 9,000 से 18,800 फीट की ऊंचाई पर सीमा चौकियों की निगरानी करता है.

Share Now

\