नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' (International Yoga Day) के मौके पर देश को संबोधित करेंगे. कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते पीएम मोदी लेह (Leh) की बजाय दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. इस साल मनाए जाने वाले छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता की खुशी है, खासकर युवाओं में, हम असाधारण समय में छठे योग दिवस को मनाने जा रहे हैं. आमतौर पर यह सार्वजनिक तौर पर आयोजित होता है लेकिन इस साल यह घर के अंदर होगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि, "इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है. पीएम ने कहा था, कोरोना वायरस (Coroanvirus) के बाद के दुनिया का ध्यान स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा. यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि योग और अधिक लोकप्रिय हो जाएगा.' मिली जानकारी के अनुसार पीएम के संबोधन का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू होगा जो लगभग एक घंटा चलेगा. यह भी पढ़ें- International Yoga Day 2020: स्वस्थ जीवन की महत्वपूर्ण कुंजी है योग, जानें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय और महत्व.
यहां देखें पीएम मोदी के संबोधन का लाइव वीडियो:
गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के देशों ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था जिसके बाद ये 21 जून को यह खास दिन पूरे विश्व उत्साह के साथ मनाया जाता है.
साल 2015 में 21 जून को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था, इस खास दिन को भारत में बेहद ही उत्साह और उमंग जे साथ मनाया जाता है लेकिन इस बार देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. इस कारण इस योग दिवस में पहले की तरह रौनक नहीं दिखाई देगी. सार्वजानिक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन नहीं होगा. लोग अपने घरों में ही योग करेंगे.