International Yoga Day 2019: काठमांडू में भारतीय दूतावास ने रविवार को एवरेस्ट के द्वार कहे जाने वाले नेपाल के तेंगबोछे (Syangboche) में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
दूतावास की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दैनिक जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करना तथा राष्ट्रों और लोगों के बीच शांति एवं सौहार्द लाना था.
इसके अनुसार नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी समेत स्थानीय लोग, विभिन्न महिला एवं युवा संगठन के सदस्य, सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी एवं विदेशी सैलानियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
यह पहली बार है जब योग दिवस एवरेस्ट चोटी के आधार शिविर पर मनाया गया है.
#WATCH Nepal: Yoga performed in Solukhumbu at an event organised byEmbassy of India, ahead of 5th International Day of Yoga on June 21. pic.twitter.com/G2s1VPHQos
— ANI (@ANI) June 16, 2019
बयान के अनुसार गुजरात के पर्वतारोही भारत शर्मा ने अन्य पर्वतारोहियों के साथ समुद्र से 17,600 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के आधार शिविर में योगाभ्यास कर इतिहास रचा.