International Women's Day: नारी शक्ति अनगिनत बलिदानों के साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान करती हैं- अमित शाह
Amit Shah (Photo Credits: /PTI)

नई दिल्ली, 8 मार्च : हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि वो अनगिनत बलिदानों के साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान करती हैं.

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत को अपनी लचीली नारी-शक्ति पर गर्व है. वे अनगिनत बलिदानों के साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान करती हैं, साहस, धैर्य और ²ढ़ संकल्प की उनकी व्यक्तिगत कहानियाँ हमारे मन को प्रेरणा से प्रज्‍जवलित करती हैं. शाह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं उन सभी सशक्त महिलाओं को नमन करता हूं. यह भी पढ़ें : रांची में 9 वर्षीय बालक के अपहरण-हत्या के मामले का खुलासा, परिचित ही निकला हत्यारा

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल आठ मार्च को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और अधिकारों की प्रगति का वार्षिक कार्यक्रम है.