Thane Water Cut: एक हफ्ते तक ठाणे शहर के कई भागों में 24 घंटे तक नहीं आएगा पानी, कहां रहेगा बंद, जाने डिटेल्स

बीएमसी की ओर से पानी सप्लाई करनेवाले पिसे स्थित 'न्यूमॅटिक गेट सिस्टिम' में खराबी आई है. जिसके कारण 1 दिसंबर से इसको सुधारने का काम किया जाएगा. इस दौरान ठाणे के कई भागों में पानी बंद रहेगा.

(Photo Credits X)

Thane Water Cut: बीएमसी की ओर से पानी सप्लाई करनेवाले पिसे स्थित 'न्यूमॅटिक गेट सिस्टिम' में खराबी आई है. जिसके कारण 1 दिसंबर से इसको सुधारने का काम किया जाएगा. इस दौरान  ठाणे के कई भागों में पानी बंद रहेगा. दुरुस्ती का काम शुरू होने के कारण डैम के पानी का लेवल कम हो गया है.

जिसके कारण ठाणे को दिए जानेवाले पानी में भी कटौती की गई है. 30 प्रतिशत पानी की कटौती के कारण अगले हफ्ते तक ठाणे महानगर पालिका के कई भागों में 24 घंटे के लिए पानी बंद रहेगा. ये भी पढ़े:Mumbai-Thane Water Cut: मुंबई, ठाणे और कल्याण में पानी की संकट, मरम्मत के चलते 1 से 5 दिसंबर तक 10 फीसदी की कटौती

पिसे में 'न्यूमॅटिक गेट सिस्टिम में खराबी आ गई है, जिसकी आपूर्ति बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा की जाती है. इसकी मरम्मत का काम एक दिसंबर से शुरू कर दिया गया है. इस काम के कारण 5 दिसंबर तक पानी की कटौती की गई है.इस मरम्मत और भातसा नदी डैम में जल स्तर कम होने के कारण ठाणे नगर निगम को कुल 30 प्रतिशत पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

ठाणे मनपा क्षेत्र को हर दिन 30 प्रतिशत पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हर विभाग में सुबह 9 बजे से  लेकर अगले दिन सुबह 9 बजे तक 24 घंटे के लिए एक एक क्षेत्र के पानी की सप्लाई बंद रहेगी. जिसके कारण लोगों को पानी का सही इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

इस तारीख को यहां रहेगा पानी बंद

3 दिसंबर को यहां रहेगा पानी बंद- माजिवडा, मानपाडा, कोठारी कम्पाऊंड, ढोकाळी, मनोरमा नगर, रुणवाल, डोंगरी पाडा, विजय नगरी, विजय पार्क, वाघबीळ, आनंद नगर, कासारवडवली.

4 दिसंबर-गांधी नगर, सुभाष नगर, नलपाड़ा, वसंत विहार, लोकपुरम, लोक उपवन, एमएमआरडीए, तुलसीधाम, सुरकरपाड़ा, सिद्धांचल, कोंकणीपाड़ा, गवांड बाग, उन्नति, शास्त्री नगर 1 और 2, मैत्री पार्क

5 दिसंबर-सिद्धेश्वर, चंदनवाड़ी, पाटिलवाड़ी, चराई, मावली मंडल, कोलबाड, गोकुल नगर, आजाद नगर, खोपट, सिविल अस्पताल परिसर, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर रोड क्षेत्र

6 दिसंबर -दत्तवाड़ी, बॉम्बे कॉलोनी, जीवन बाग, मुंब्रा देवी, शैलेश नगर, उदय नगर, रेतीबंदर, सम्राट नगर, नारायण नगर, मेक कंपनी, जलकुंभ से शंकर मंदिर, संजय नगर क्षेत्र

7 दिसंबर -राबोडी 1 और 2, आकाशगंगा, जेल टैंक कॉम्प्लेक्स, जरी मारी, वृन्दावन, श्रीरंग, विकास कॉम्प्लेक्स, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर नगर, कलवा, मनीषा नगर, अटकोनेश्वर नगर, भास्कर नगर, पौड पाडा, खारेगांव, रघुकुल, पारसिक नगर

8 दिसंबर-लोकमान्य पाड़ा नंबर 1, 2, दोस्ती, वेदांत, आकृति कॉम्प्लेक्स, अरुण स्पोर्ट्स मंडल, मनोरुग्णालय परिसर, रहेजा, कशिश पार्क, शिवाजी नगर, धर्मवीर नगर, साठेवाडी, रघुनाथ नगर, इटरनिटी, विष्णु नगर, भास्कर कॉलोनी, ब्राह्मण सोसायटी, घंटाली, राम मारुति सड़क

 

Share Now

\